IT CONCEPTS: Artificial Intelligence आखिर है क्या ? जरूर पढ़िए

Saturday, March 16, 2019

Artificial Intelligence आखिर है क्या ? जरूर पढ़िए


 Artificial Intelligence को कंप्यूटर की शाखा में उपयोग  किया जाता है ,आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स ये एक ऐसी शाखा है जिसमे मशीन को आदमी की विचार की  तरह बनाया जाता है. जैसे अपने रोबोट पिक्चर में देखा होगा की एक रोबोट सारी  चीजे कैसे इंसान की तरह करता है, उसी चीज़ को हम साधी भाषा में आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स कह सकते है, Artificial Intelligence में मनुष्य के विचारोंको एक मशीन के साथ बांध दिया जाता है, जिससे एक मशीन बिलकुल एक आदमी कि तरह से विचार कर  सके और किसी भी घटना को जान सके और उसके अनुसार लगनेवाला काम कर सके.जबसे इंटरनेट शुरू हुआ है तबसे लेकर आज तक टेक्नोलॉजी हर तरह से बदल रही है, इतने  बड़े डाटा में से जो एक एक्यूरेट डाटा हमें दे सकता है वह डाटा देने का काम कुछ हद तक  Artificial Intelligence और Machine Learning कर रहा है. अगर हम Machine Learning को नहीं समझते तो हमे Artificial Intelligence को समझना मुश्किल होता जायेगा, Machine Learning में खुप सारा डाटा में से जो महत्वपूर्ण डाटा को खोजकर वो डाटा हमें Pattern में दिखाया जाता है. इसके लिए statistical Formation(गणिती अंकोंका)  का उपयोग किया जाता है, Machine Learning में जो उत्तर दिखाया जाता है वह उत्तर Data Mining का उपयोग करके दिखाया जाता है. जिसे कंप्यूटर भाषा में Pattern Matching कहते है. सोच  समझकर कोई भी काम करने के लिए तयार होती है.
बहार के देशो scientist के अनुसार अगले २० सालो में हर एक इन्सान के द्वारा चलाई जाने वाली मशीन  Artificial Intelligence के द्वारा चलाई जाएगी.
जग में   Artificial Intelligence का उपयोग करके पहली रोबोट सोफिए तैयार की गई है और इसको Hong kong में तयार किया है , और साथ ही में ये पहिली रोबोट है जिसको अरेबियन देश में उस देश का नागरिकत्व बहाल किया है. ऐसी तरह Artificial Intelligence का उपयोग दिन न दिन बढ़ता जा रहा है, जल्द ही ये दुनिया में ये समय जल्दी आयगे जिसमे हर इंसान को Artificial Intelligence टेक्नोलॉजी पर निर्भर रहना पड़ेगा,
अगर आपको ये पोस्ट पसंद पड़ी हो तो जरूर शेयर करे कारन आज भी खप सारे लोक ऐसे है जिनको Artificial Intelligence क्या है पता नहिए. धन्यवाद 

No comments:

Post a Comment