IT CONCEPTS: Google Adsense आखिर है क्या? और कैसे आप इसका उपयोग करके पैसा कमा सकते हो ?

Saturday, March 23, 2019

Google Adsense आखिर है क्या? और कैसे आप इसका उपयोग करके पैसा कमा सकते हो ?


आज के इस Technology के युग मे Google का नाम ही काफी है उसकी पेहचान बताने के लिये , अगर आप कोई भी website  चलाते हो, या आप का विचार है कि एक Website बनाये, तो उस समय आपको Google Adsense  उस  Website  के जरीये पैसा कामाने का एक मोका देती है , अगर आपके दिमाक मे यदि यह चल रहा है कि आखिर हम हमारी एक Website का उपयोग करके आखिर पैसा कैसे कमा सकते है, और वो भी Google हमे क्यू पैसे अदा करेगा .तो यह सच है , Google  आपको पैसे अदा करता है, अब ये सब Process आखिर कैसी होती है ये हम Detail मे देखेंगे-

आप जब कभी  Internet पर कोई  भी Website  देखते  हो तो अपने बहुत बर देखा होगा कि, उस Website के बाजू मे और बीच-बीच मे बहुत सारी  Advertise  दिखाई देती है, अगर आप बहुत बार उस  Advertise पे  Click भी करते हो,तो आप को पता नही होगा शायद पर जब आप उनमेसे कोनसी भी  Advertise  पे  click करते हो तो  जिसकी वो  Website  है उसके  Account मे कूछ पैसा जमा हो जाता है,वो पैसा dollar के स्वरूप मे उसके खाते मे चला जाता है, जो वो बादमे अपने खाते में से निकाल सकता है, और ये पैसा Google द्वारा उसके खाते मे भेजा जाता है. अब ये देखते है ये पैसा आखिर आता कहा से है और Google हमे वो क्यू देता है.

आज के युग मे Digital Marketing की ज्यादा  Demand है, हर एक  Brand अपने आपको दुनिया के हर एक कोने मे पोहचाना चाहता है, और अपनी जितनी ज्यादाAdvertise करनी  पडे उसमे वो पिचे नही हटता , ऐसे  Brand को  Google जैसी बडी कंपनी या मदत करती है, हर एक Brand जिसको अपनी  Advertise करनी  है वो Google  के साथ मिल जाता है, Google कि और एक सेवा जिसका नाम Google Adword है ,इसका उपयोग करके Google उन सारे कंपनीयोंको अपने साथ बांध लेता है,

जब कोई कंपनी अपनी  Advertise  करने  के लिये Google को देती  है, तो उस समय समज लो अगर १०० रूपया अगर कंपनी Google को अदा कर रही होगी, तो  Google अपने Adsense का उपयोग करके वो Advertise उन लोगोंको दिखती है जीन लोगोंके  Website पे ये Adsense जॉईन हो, और उसके बाद कोई भी व्यक्ती उस Website पे जाता है और वो Advertise देखता है या  Click करता है तो Google उस कंपनी के पास से लिये हुए १००रुपये मेसे ४० रुपये वो जिसकी  Website है उसके खाते  मे डाल  देता है,और बाकीके पैसे खुद ही रखता है,  इससे जिस कंपनी ने वो Advertise  के लिये पैसे अदा किये है वो Advertise सिधा User के पास पहोच जाती है, और जिसने वो दिखाई मतलब Google उसका भी फायदा हो जाता है, और जिसके Website का उपयोग करके दिखाई गई उसका भी  फायदा हो जाता है. और जो User  वो Advertise पे Click करता है उसको भि नई ऑफर्स कि जानकारी मिल जाती है , ऐसे हि Digital Marketing काम करता है ,

आज कि तारीख मे करोडे Website सिर्फ Google Adsense का उपयोग करके लाखों  पैसा कमा  राही है , आप लोग जो Video Youtube पे देखते हो उस Video के द्वारा भी जो व्यक्ती वो Video -Youtube पे डालता है उसे भी Advertise के द्वारा कुछ Income होता है.आप भी Youtube पे अपना video डालके पैसा कमा सकते हो, पर Google Adsense आपकी website या आपकी youtube channel पे शुरू करने के लिए अपने कुछ नियमोंको Satisfy करवा लेकर ही वो Advertise उस Website पे या Youtube channel पे दिखता है.

तो ये है Google Adsense कि सारी कहाणी , तो आप भि अपनी Website बनाके और Youtube पे Video डालके Earning  कर सकते हो.

अगर आपको ये Post अछा लगा हो तो जरूर Share किजीये , और मेरी Next Post कि Update के लिये मेरे Whatsapp Group को Join करो. सिर्क नीचे दि गाई लिंक पर Click करिये ..
https://chat.whatsapp.com/DG2NJomEUgM4NoaHlEVycH

Comment Box में Comment करके अपनी प्रतिक्रिया बातये..
धन्यवाद


1 comment: