IT CONCEPTS: Dark Web आखिर है क्या? और कैसे इसे Hackers इस्तेमाल करते है? जरूर पढ़े

Monday, March 25, 2019

Dark Web आखिर है क्या? और कैसे इसे Hackers इस्तेमाल करते है? जरूर पढ़े


हम जिस दुनिया में रहते है, वो सारी दुनिया एक दुसरे से जुडी हुई  है केवल एक ही माध्यम से उसका नाम है INTERNET, अगर हम इस INTERNET का विचार करे तो ये एक एसा NETWORK है जो पूरी दुनिया में फैला हुआ है, जो हर एक मनुष्य को दूसरे के साथ जोड़ता है, INTERNET  का इस्तेमाल करके ही हम लोग कोई भी INFORMATION एक दूसरे के साथ SHARE  कर सकते है.अगर हम इस INTERNET  के बारे में बोलना शुरू करे तो जो जितना भी बोले वो कम होगा, तो हम अब बढ़ते है अपने सवाल पे,जो सवाल हम ये विचार करने को मजबूर कर  देता है की आखिर ये इंटरनेट का इस्तेमाल करके इतनी तबाही कर  सकता है क्या?

DARK  WEB आखिर है क्या और ये इतना घातक होके भी GOVERNMENT आखिर क्यों इसपे रोक नहीं ला रहा है. तो हम जानते है आखिर DARK  WEB  है क्या-

INTERNET की SEARCH दुनिया बहुत बड़ी है,अगर आप  कोनसी भी INFORMATION  अगर INTERNET  पे SEARCH  करते हो तो वो SEARCH  करने के लिए ३ तरके आपके पास मौजूद है.ये सारा INTERNET  इन्ही ३ नियमोंके आधार पर चलता है.वो ३ विभाग है-

१)SURFACE वेब
२)DEEP वेब
३)DARK  वेब

अब हम जानते है ये तिनोंका  मतलब और उसका काम कैसे होता है,

१)SURFACE वेब-

अगर आपको  INFORMATION  SEARCH  करनी हो तो वो INFORMATION  आप ज्यादा तर GOOGLE  पे या YAHOO  पे या BING  पे या WIKIPEDIA पे सर्च करते हो,  INFORMATION  आपके एक ही  क्लिक में मिल जाती है, SURFACE  वेब ये ऐसा काम करता है जहा कोई भी INFORMATION आप बिलकुल आसान तरीके से पा सकते हो, और सारे  SEARCH  ENGINE पे  वो आपको बेशक दिखती भी है,
एक सीधी भाषा में बोले तो SURFACE  वेब मे वो सारी INFORMATION मौजूद है जो किसीको भी कभीभी मिल सकती है, और उसमे कोनसी भी  PRIVACY इस्तेमाल नहीं की जाती,सारी  INFORMATION  OPENLY एक्सेस हो जाती है.

२)DEEP वेब-

इस DEEP वेब  में जो INFORMATION  आपको SEARCH  ENGINE  पे नहीं मिलती , और जो INFORMATION का लिंक सिर्फ भेजने वाले को और एक्सेस करने वालो को ही पता होता है उसे DEEP  वेब कहा जाता है, जो INFORMATION -GOOGLE ,BING ,YAHOO ऐसे कोनसे भी SEARCH  ENGINE में उपलब्ध नहीं होती, पर वो सिर्फ भेजने वाले को और उसने जिसे वो लिंक भेजी है, उसे ही केवल वो सारी INFORMATION  मिल सकती है, और किसीभी माध्यम से वो लिंक किसीको नहीं मिल सकती, उदा. किसीभी बॅंक की ऑनलाइन सेवा की लिंक हो या  सरकार(GOVERMENT) की कोई PRIVATE INFORMATION हो तो उस लिंक को SEARCH  ENGINE पे दिखाया नहीं जाता, केवल २ व्यक्तियोंके के बिच में ही वो ACCESS  हो पति है, ऐसी सारी  लिंक्स को DEEP  वेब कहा जाता है.पर ये सारी लिंक्स अपनी रोजाना USE होने वाली BROWSER पे OPEN हो जाती है.जैसे की GOOGLE CHROME ,FIREFOX ,INTERNET  EXPLORER .

३)DARK  वेब-

DARK  वेब ये एक ऐसी दुनिया है, जो पूरी तरह से इस INTERNET की दुनिया से अलग है , जिसका आजकी चलने वाली कोनसी भी SEARCH ENGINE  के साथ कोई भी संबंध नहीं होता, DARK  वेब में चलनी वाली कोईंभी WEBSITE का NAME -.COM या .IN, .NET,.CO.IN,.GOV,.EDU इसमेंसे कोई भी नहीं होता, और DARK  वेब की कोनसी बी  WEBSITE  हमारे रोज चले वाले BROWSER जैसे की GOOGLE CHROME ,FIREFOX ,INTERNET  EXPLORER इनमे ओपन नहीं होती, DARK  वेब में जो WEBSITE  बनाई जाती है उसका DOMAIN NAME सिर्फ और सिर्फ .ONION ही होता है, और ये सारी WEBSITES केवल और केवल TOR नाम के BROWSER पे ही OPEN हो जाती है, ONION ये एक ऐसा NETWORK है जिसमे कोई भी WEBSITE बनती है और कोई भी उसमे WEBSITE बना सकता है , वो WEBSITE किसीभी एक VPN पे नहीं रहती, VPN ऐसी चीज़ है जिसका USE जब आप कोई भी WEBSITE OPEN करते हो आप के COMPUTER पे तो आपके COMPUTER का VPN एक जगह SAVE हो जाता है जिसे पता चलता है की कोन  ये WEBSITE  अभी ACCESS कर रहा है और कहासे, पर जब आप ONION में कोई WEBSITE करते हो तो उसका VPN एकही नहीं रहता वो हर सेकंद बदलता रहता है, इससे किसीको भी पता नहीं चलता आखिर ये WEBSITE किसकी है और कोन ऐसे ACCESS कर रहा है, तो जाहिर है इस दुनिया के सारे HACKERS ऐसी .ONION  का उपयोग करके अपनी WEBSITE  बनाते होंगे और INFORMATION  फैलाते होंगे, पर एक बात ध्यान में रखे ये सारी WEBSITE सिर्फ और सिर्फ TOR इसी BROWSER पे ही OPEN होती है, अगर आप TOR BROWSER का USE करते हो तो उसमे आप बिलकुल FREE  में .ONION वाली सारी WEBSITE बना सकता हो और उसे HOST कर  सकते हो ,DARK वेब का उपयोग करके खूप सारे लोक ILLEGAL काम कर रहे है, और उन्हें आज तक कोई भी पकड़ नहीं सका है, अब आप के दिमाग में ये जरूर आया होगा की ये इतना खतरनाक है फिर भी GOVERNMENT इसे बंद क्यों नहीं कर  रही है, तो खूप सारी देश की GOVERNMENT खुद ही TOR और .ONION को ECONOMICALLY मदत कर रही है, क्यूंकि खूप सारी सरकार इसपे नजर रखी हुई है, और Intelligence Bureau (IB) के लोग भी इसका इस्तेमाल ENCRYPTED INFORMATION एक दूसरे को भेजने के लिए करते है. इस TOR  का उपयोग करके खूप सारी HACKING की जा रही है और ILLEGAL INFORMATION एक दूसरेको भेजी जा रही है, और इसपे कोई रोख भी नहीं लगा  सकता, क्योंकी ये सारा TOR और  .ONION -OPEN SOURCE है, जो कोई भी बिना पैसे दिए इस्तेमाल कर सकता है.
आप भी ये सारा KNOWLEDGE सिर्फ अपने आप तक ही रखिये इसका असल में इस्तेमाल मत कीजिये क्यूंकि इसका इस्तेमाल करते समय आपका COMPUTER HACK होने की सम्भावना ज्यादा है. ये ONION नेटवर्क कभीभी रुकेगा नहीं, आज भी ऐसा होता है की इसका इस्तेमाल करके ILLEGAL वस्तुओंकी खरेदी की जाती है, और बेचीं भी जाती है,
 इस सबकी जानकारी एक महत्वपूर्ण है इस DIGITAL और TECHNOLOGY के युग में, तो अपने नजदीकी लोगोंको भी इससे अंजान मत रखिए, उनको भी ये पोस्ट शेयर करके इसके बारे में जरूर जानकारी दे. और DARK वेब से हमेशा ALERT रहिये.

अगर आपको ये Post अछा लगा हो तो जरूर Share किजीये , और मेरी Next Post कि Update के लिये मेरे Whatsapp Group को Join करो. सिर्क नीचे दि गाई लिंक पर Click करिये ..
https://chat.whatsapp.com/DG2NJomEUgM4NoaHlEVycH

Comment Box में Comment करके अपनी प्रतिक्रिया बातये..
धन्यवाद




















No comments:

Post a Comment